गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 51 लोगों ने किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार : सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व गोविन्द नगर स्थित गुरुद्वारा में श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर शबद कीर्तन का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने बड़े मनोभाव से अपने गुरु गुरु गोविंद सिंह जी का भावपूर्ण स्मरण किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
श्री गुरू नानक सिंह सभा गोविंद नगर द्वारा श्री मंहत इंद्रेश अस्पताल देहरादून के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीम लीडर अमित चंद्रा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर में टीम ने सहयोग किया गया। आधारशिला रक्तदान समूह के संचालक दलजीत सिंह ने बताया कि रक्तदान शिविर में 70 लोगों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 51 लोग रक्तदान करने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह आगे बढ़कर रक्तदान करें और दूसरे को भी प्रेरित करें। आज समाज में ज्यादा से ज्यादा लोगों और संस्थाओं के माध्यम से रक्तदान करने की आवश्यकता है। जिससे रक्त कोष हमेशा भरे रहे तथा आवश्यकता पड़ने पर जरूरत को रक्त मिल सके। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं आती है, स्वस्थ आदमी हर 3 महीने पर साल में चार बार रक्तदान कर सकता है।