60 पव्वे अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र कोटद्वार में अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सनेह से लेकर सिगड्डी तक ऐसा कोई मोहल्ला नहीं है, जहां अवैध नशे का कारोबार नहीं चल रहा हो। हालांकि पुलिस की ओर से नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती गुरूवार देर सांय को पुलिस ने 60 पव्वे अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि बृजेश मुरारी, देवेंद्र कुमार बीती गुरूवार देर सांय बीईएल रोड़ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए दिखाई दिया, शक होने पर पुलिस कर्मियों ने युवक के थैले की तलाशी ली। तलाशी में युवक के थैले से 60 पव्वे अवैध शराब के मिले। जिस पर पुलिस कर्मी युवक को गिरफ्तार कर और अवैध शराब को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आये। जहां पुलिस पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राकेश कुमार सैनी निवासी शंकरपुर, थाना रामपुर, जनपद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी शैनी ढ़ाबा नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार बताया। कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस ने सितंबर माह में अभी तक आबकारी अधिनियम के तहत 8 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में अवैध नशे का कारोबार अपने पैर पसार चुका है।