60 पव्वे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि मंगलवार रात चेकिंग के दौरान बुद्धि राणा निवासी सुनार गांव फतेहपुर, थाना लैन्सडौन को 60 पव्वे अवैध शराब के साथ दुगड्डा बैरियर के पास से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि अवैध शराब के खिलाफ इसी तरह आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।