जनपद में 663 को लगी बूस्टर डोज

Spread the love

चमोली। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये टीकाकरण अभियान के अंतर्गत वर्तमान में जनपद चमोली में 15 से 17 वर्ष के कुल 21,900 लक्ष्य के सापेक्ष 12,700 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण हो गया है। 10 जनवरी 2022 से प्रारंभ हुए बूस्टर डोज के अंतर्गत पंजीत हेल्थ केयर वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के कोमोरबिड सहित कुल 663 लाभार्थियों द्वारा अपना बूस्टर डोज लिया गया। जनपद में सभी आयु वर्ग के कुल दो लाख 93 हजार 700 द्वारा प्रथम डोज 257030 लाभार्थियों द्वारा द्वितीय डोज एवं 663 लाभार्थियों द्वारा बूस्टर डोज ले ली गई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कोविड-19 वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा कुल 663 आशाओं के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *