उत्तराखंड

शीतकालीन प्रवासी मतदाता निकटवर्ती मतदान केन्द्रों में करेंगे मतदान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। आगामी विधानसभा सभा निर्वाचन में चमोली जिले के शीतकाल प्रवासी मतदाताओं के लिए निकटतम व अतिरिक्त बूथ की व्यवस्था होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा ने बीएलओ, राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व संबंधित प्रधानों के साथ बैठक में इस विषय पर विमर्श किया।
बैठक में बताया गया कि बद्रीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंर्तगत तहसील जोशीमठ के अत्यधिक ऊंचाई वाले हिमाच्छादित 9 मतदेय स्थलों के 3 हजार 991 मतदाता शीतकाल में अपना मूल स्थान छोड़कर जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों में निवासित हो जाती है।
माणा से 816 मतदाता शीतकाल निवास घिंघराण, मल्ला नैग्वाड़, तल्ला नैग्वाड़, सैटूणा, नरों, सिंहधार जोशीमठ, पांडुकेश्वर में शीतकालीन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे। नीती से 221 मतदाता भीमतला, कौड़िया, बालखिला के नजदीकी पोलिंग बूथ में मतदान करेंगे। गमशाली, बाम्पा, फरकिया से 814 मतदाता बोंला, चमेली,न्यू चमेली घिंघराण, जोशीमठ, मठ, कोठियालसैण, छिनका, कौड़िया, गोपेश्वर। बाम्पा से छिनका, थिरपाक, बिजार, गणेशनगर, कर्णप्रयाग, मुनियाली, बाजपुर, भीमताल, सलूउ के नजदीक मतदान केंद्र में मतदान करेंगे। महरगांव व कैलाशपुर से 217 मतदाता सेमला, सिलवाणी, सिंहधार, कर्णप्रयाग, सैतोली, बिजार, बाजपुर, कुहैड, बिरही, कौड़िया, सोनला, पुणकीला व पैनी के नजदीक बूथ पर अपना मतदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!