अल्मोड़ा में 7 ग्रामीण मोटर मार्ग अब भी बंद
अल्मोड़ा। बीते दिन पहले आसमान से बरसी आफत से लोग अब भी परेशानी झेल रही है। भारी बारिश के बीच मलबा आने से बंद और क्षतिग्रस्त मोटर मार्गों में आवागमन शुरू नही हो सका है। जिले में शुक्रवार को भी आधा दर्जन ग्रामीण मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद रहे। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि जिले के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाइवे खुलने से लोगों को राहत मिली।
गौरतलब है कि बीते 18 और 19 अक्तूबर को जिले भर में आसमानी आफत ने जमकर कहर बरापाया था। जिससे कई स्थानों में भूस्खलन के चलते मोटर मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गए थे। जिसके बाद प्रशासन की ओर से अधिकांश मोटर मार्गो में आवागमन सुचारू करवा दिया गया है। लेकिन अब भी जिले के सात ग्रामीण मोटर मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह से नही खुल सके है। जिससे खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आपदा कंट्रोलरूम से मिली जानकारी अनुसार बंद मोटर मार्गों को खोलने का काम किया जा रहा है।