रुद्रपुर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। जिले में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 106 परीक्षा केंद्रों पर संस्कृत, पंजाबी, और गणित विषय में पंजीकृत 15,225 में से 14,522 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 703 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शुक्रवार को जिले के कुल 106 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के संस्कृत, पंजाबी, और गणित विषय की परीक्षा हुई। इंटरमीडिएट के 55 परीक्षा केन्द्रों पर संस्कृत विषय के पंजीकृत 1,368 में से 1,321 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 47 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडियट के 3 परीक्षा केन्दों पर पंजाबी विषय के पंजीकृत 20 में से 20 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। हाईस्कूल के 106 परीक्षा केन्द्रों पर गणित विषय की परीक्षा में पंजीकृत 13,837 में से 14,522 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 656 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।