रुद्रपुर। जिले के सभी विकासखंडों में 10 मार्च से दो दिवसीय रोजगार भर्ती मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में एसआईएस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा जवान, सुपरवाइजर और कैश ऑफिसर पदों पर भर्ती की जाएगी। जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल ने बताया कि यह भर्ती मेला सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर युवाओं को रोजगार देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दो दिवसीय भर्ती शिविर अलग-अलग ब्लॉकों में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 10 और 11 मार्च को ब्लॉक, परिसर खटीमा, 14 व 17 को सितारगंज, 18 व 19 को रुद्रपुर, 20 व 21 को गदरपुर, 22 व 24 को बाजपुर, 25 व 26 को काशीपुर और 27 व 28 मार्च को ब्लॉक परिसर जसपुर में शिविर आयोजित किये जायेंगे। डीडीओ डोभाल ने बताया कि यह रोजगार मेला जिले के युवाओं को नौकरी के अच्छे अवसर प्रदान करेगा। इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों पर संबंधित ब्लॉक परिसर में पहुंचकर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज शैक्षिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो आदि साथ लाने होंगे।
यह रोजगार मेला सरकार की उस पहल का हिस्सा है, जिसके तहत युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न कंपनियों के माध्यम से भर्ती की जा रही है।