नई दिल्ली, एजेंसी। मध्य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 2533 प्रत्याशियों की किस्मत शुक्रवार को ईवीएम में कैद हो गई है। प्रदेश में 75 प्रतिशत वोटिंग हुई। सबसे अधिक 82 प्रतिशत वोट आगर मालवा जिला में डाले गए, तो सबसे कम भिंड जिला में 58.41 फीसदी वोट पड़े। गौरतलब है कि मुंगावली विधानसभा के ढुड़ेर गांव में बिजली चले जाने के चलते टॉर्च की रोशनी में मतदान कराया गया। भोपाल में मतदान केंद्र हिंद कॉन्वेंट स्कूल में विवाद का एक वीडियो सामने आया, जिसमें मंत्री विश्वास सारंग युवक पर हाथ उठाते हुए नजर आए। इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गई।
वीडियो में भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। छतरपुर के राजनगर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा की गाड़ी चला रहे पार्षद की कुचलने से मौत हो गई। इस मामले में भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके 18-20 साथियों पर केस दर्ज किया गया है। उधर, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया। यहां 70 सीटों पर 70.12 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। गरियाबंद की बिंद्रानवागढ़ में नक्सलियों ने पोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस दौरान आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान शहीद हो गया। वहीं, बलौदाबाजार में मतदान की लाइन में लगी एक महिला की हार्ट अटैक से मौत हुई है।