कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी भरे गड्ढे में 8 बच्चे डूबे, तीन के निकाले शवय बाकी की तलाश जारी
गुरुग्राम, एजेंसी। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गुरुग्राम के सेक्टर-110ए में एक बिल्डर की निर्माणाधीन साइट पर हुए गहरे गड्ढे में नहाने के लिए कूदे आठ बच्चे डूब गए। सूचना पाने के बाद मौके पर दमकल विभाग के गोताखोर पहुंचे और तीन बच्चों के शव निकाल लिए अन्य की तलाश जारी है।
बच्चों के कपड़े गड्ढे के पास ही पड़े मिले। कपड़ों के आधार पर बच्चों की संख्या आठ बताई जा रही है। मौके पर उपायुक्त निशांत कुमार भी पहुंचे हुए हैं। जिन बच्चों के शव निकाले गए उनके नाम राहुल, वरुण और देव हैं। सभी की उम्र आठ से दस साल के बीच है। बच्चों का परिवार पास में ही स्थित कालोनी शंकर विहार में रह रहा है।