जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने 210 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के पास से पुलिस ने 48 हजार 50 रूपये भी बरामद किये। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि बाइक को सीज कर दिया है। चरस की बाजार में 80 हजार रूपये कीमत बताई जा रही है। गिरफ्तार व्यकित पूर्व सैनिक बताया गया है जो वर्ष 2016 में भारतीय सेना से रिटायर हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप राय ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक अनिल जोशी के नेतृत्व में सीआईयू प्रभारी रफत अली और उप निरीक्षक सुनील पंवार पुलिस टीम के साथ गढ़वाल टंकी के पास धु्रवपुर में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटर साइकिल में आया। पुलिस कर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 210 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस टीम युवक को गिरफ्तार कर और बाइक एवं चरस को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश कुमार खंतवाल निवासी लालपुर कोटद्वार बताया। एएसपी प्रदीप राय ने बताया कि अभियुक्त कमलेश कुमार खंतवाल की धु्रवपुर में परचून की दुकान है, जिसकी आड़ में वह कोटद्वार में छात्रों व अन्य व्यक्तियों को चरस दुकान से ही बेचता था और मोटी कमाई करता था। अभियुक्त वर्ष 2016 में भारतीय सेना से रिटायर आया था। रिटायरमेंट में मिले पैसे से उसने एक टैम्पू सवारी व कुछ पैसे ब्याज पर चलाये थे, जिसमें उसे नुकसार हुआ। इसी नुकसान की भरपाई के लिए वह युवाओं को चरस बेचने लगा। अभियुक्त को कोटद्वार के कुछ व्यक्तियों द्वारा भी सहयोग किया जाता है। उन व्यक्तियों द्वारा बाहरी जनपदों से चरस लाकर कोटद्वार में लगभग एक लाख रूपये किलो के हिसाब से कमलेश खंतवाल को बेचा जाता था और वह उसे फूटकर में बेचता था। एएसपी ने बताया कि इस धंधे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जायेगी। पुलिस टीम में सीओ अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, सीआईयू प्रभारी रफत अली, उपनिरीक्षक सुनील पंवार, कांस्टेबल हरीश लाल, आबिद अली, अमरजीत, देवेन्द्र सिंह, गजेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।