80 पव्वे अवैध शराब के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
चम्पावत। पुलिस ने मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बाराकोट ब्लॉक के बौतड़ी निवासी एक हिस्ट्रीशीटर को 80 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ वर्ष 2012 से शराब और अन्य मामलों के 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रभारी एसओ देवेंद्र मेहता ने बताया कि बुधवार की देर शाम बाराकोट ब्लाक के बौतड़ी में अभियुक्त पुष्कर सिंह की दुकान में अवैध रूप से रखे 80 शराब बरामद हुए। पुलिस टीम में प्रभारी एसओ देवेंद्र मेहता के साथ सिपाही मोहन बोरा, राम लाल शामिल रहे।