संत निरंकारी मिशन के शिविर में 80 लोगों ने किया रक्तदान
काशीपुर। संत निरंकारी चौरिटेबल मिशन के शिविर में 80 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं मिशन के पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया। रविवार को हल्द्वानी रोड स्थित संत निरंकारी मिशन के भवन में आयोजित शिविर का नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य एवं निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज राजकपूर ने शुभारंभ किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा संत निरंकारी मिशन लंबे समय से देश और मानवता सेवा में लगा है। मिशन द्वारा चलाये जाने वाले कार्यक्रम मानवता की भलाई के लिए होते हैं। वहीं, संत निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज ने कहा प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को पूरे विश्व में रक्तदान की शृंखला शुरू हो जाती है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने संत निरंकारी सेवार्थ और धर्मार्थ द्वारा चलाए जा रहे सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र में शिक्षा प्राप्त कर चुकी बहनों को प्रमाण पत्र भी बांटे। यहां बलदेव सिंह सिंहाली रतन, गुरदीप, अनिल वाल्मीकि, संजू, सर्वजीत सिंह, वीरेंद्र, राजकुमारी, कुसुम, हरपाल कौर, पवन शर्मा, ओमप्रकाश, हरीश कांडपाल, बलवीर सिंह कालू, राहुल वर्मा, नवदीप कंग रहे।