88 किमी सड़क का चौड़ीकरण स्वीत
बागेश्वर। बैजनाथ-बागेश्वर-बालीघाट-कपकोट-शामा-क्वीटी 88 किमी सड़क का चौड़ीकरण स्वीत हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्वे और भूमि अधिग्रहण की जिलाधिकारी ने सोमवार को समीक्षा की। उन्होंने ग्रिफ, राजस्व, वन, लोनिवि के अधिकारियों को सर्वे शीघ्र करने के निर्देश दिए।
कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार को आयोजित बैठक में डीएम विनीत कुमार ने कहा कि सर्वे कार्य के लिए ग्रिफ, राजस्व व वन विभाग करेगा। राजस्व भूमि, वन भूमि व निजी भूमि का चिह्निकरण होगा। समय से वन भूमि प्रस्ताव भेजा जा सकेगा। उन्होंने उपजिलाधिकारी बागेश्वर, कपकोट, प्रभागीय वनाधिकारी को ग्रिफ को टीमें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा क्षतिपूर्ति भूमि का चिह्निकरण भी करेंगे। कमांडेंट ग्रिफ एमके जैन के बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का टू-लेन चौडीकरण कार्य स्वीत है। जिसका प्रथम स्टेज बैजनाथ-बागेश्वर तक का संयुक्त सर्वे किया गया है। द्वितीय स्टेज बागेश्वर-कपकोट व तृतीय स्टेज कपकोट-रामगंगा पुल के सर्वे के लिए पांच टीमें गठित कर दी हैं। राजस्व व वन विभाग भी संयुक्त निरीक्षण के लिए उपलब्ध कराएं। बैठक में आफिसर कामांडेंट ग्रिफ रमेश गणपति, सहायक अभियंता लोनिवि कपकोट एससी जोशी, बागेश्वर नवल किशोर, भूमि अध्याप्ति निरीक्षक हरीश चंद्र पाठक आदि मौजूद थे।