कोविड अस्पताल श्रीनगर श्रीकोट में 24 घंटे में 9 की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कालेज के बेस अस्पताल श्रीकोट में पिछले 24 घंटो में 7 कोरोना संक्रमितों व 2 संभावित कोरोना संक्रमित रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बेस अस्पताल में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमितों की मौत का सर्वाधिक दूसरा आंकडा है। इससे पूर्व एक दिन में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है।
बेस अस्पताल श्रीकोट में उपचार के दौरान कोरोना सक्रमितों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटों में यहां 7 कोरोना संक्रमितों व 2 कोरोना संभावितों की उपचार के दौरान मौत हो गई है। बेस अस्पताल में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक 67 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। मेडिकल कालेज के पीआरओ अरुण बड़ोनी ने बताया कि वर्तमान में यहां 163 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं। जिनमें से 46 संदिग्ध हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार व मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 7 कोरोना संक्रमितों व 2 कोरोना संभावितों की उपचार के दौरान मौत हुई है। गोपेश्वर चमोली निवासी 53 वर्षीय महिला 25 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती हुई थी, गत सोमवार को कोविड आईसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कर्णप्रयाग निवासी 70 वर्षीय वृद्धा 2 मई को अस्पताल में भर्ती हुई है। 3 मई को कोविड आईसीयू में उसकी मौत हो गई है। मंजूली रूद्रप्रयाग निवासी 32 वर्षीय युवक 1 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 3 मई कोविड पॉजिटिव वार्ड में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सोनला चमोली निवासी 65 वर्षीय वृद्ध को 28 अप्रैल, मायापुर चमोली निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति को 29 अपै्रल को, हिंडोलाखाल टिहरी निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति को 24 अप्रैल को को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनकी गत सोमवार को कोविड आईसीयू में उनकी मौत हो गई है। गौचर चमोली निवासी 60 वर्षीय महिला को 2 मई, पोखरी पौड़ी निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति को 2 मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को कोविड संभावित आईसीयू में उनकी मौत हो गई है। रूद्रप्रयाग निवासी 59 वर्षीय महिला को 2 मई को जिला अस्पताल रूद्रप्रयाग से रैफर होकर कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को कोविर्ड आईसीयू में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई है।