उत्तरायणी मेले के लिए अनटाइड फंड से दिए 9 लाख जारी
बागेश्वर। उत्तरायणी मेले में इस बार सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद रहेगी। इसके लिए जिलाधिकारी अनटाइड फंड से नौ लाख रुपये जारी किए हैं। इस राशि से नगर के विभिन्न इलाकों में 18 सीसीटीवी कैमरे लगेंगे। मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रशासन ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
जिलाधिकारी ने उत्तरायणी मेला 2022 की सुरक्षा के लिए अनटाइड फंड से नौ लाख, 28 हजार, 415 रूपये की धनराशि उप जिलाधिकारी बागेश्वर को दिए हैं। डीएम ने बताया कि राजस्व परिषद के परिषदादेश के तहत आपदाओं से निपटने, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने खाद्य एवं आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने, राहत व बचाव कार्य करने व मरम्मत कार्य कराये जाने संबंधी मदों के साथ ही जनहित के अन्य कार्यों में व्यय किये जाने हेतु अनटाइड फंड मद में आवंटित धनराशि दो करोड़ 69 लाख की धनराशि है। इसके सापेक्ष मेले की सुरक्षा के लिए राशि दी गई है। इस राशि 15 स्थानों में यथा मंच नुमाईशखेत में दो, नुमाईशखेत मैदान झूला पुल के पास, स्वराज भवन, प्रवेश द्वार नुमाईशखेत प्रथम गेट, प्रवेश द्वारा नुमाईशखेत द्वितीय गेट, बागनाथ मंदिर मुख्य गेट, सरयू बगड़, गोमती बगड़, सरयू पैदल पुल नया में एक-एक तथा भोटिया मार्केट में तीन एवं एसबीआई तिराहे, दुगबाजार प्रवेश द्वार, अस्पाताल तिराहा, पैदल झूला पुल तथा चौक बाजार में एक-एक कुल 18 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। डीएम ने उप जिलाधिकारी बागेश्वर को निर्देश दिए हैं कि उक्त धनराशि का उपयोग उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति(प्रॅक्योरमेंट) नियमावली, 2017 में दिए गए निर्देशों के साथ खर्च करें।