अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल से 90 अंत्योदय कार्ड धारकों को किया लाभान्वित
नई टिहरी। जनपद में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जनपद के प्रमुख जनप्रतनिधियों के साथ उत्तराखंड अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना के तहत 90 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। जनपद के पूर्ति विभाग के तत्वावधान में जिला सभागार में लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि उत्तराखण्ड अन्त्योदय नि:शुल्क गैस रिफिल योजना राज्य सरकार की एक अहम पहल है। सभी पात्र अंत्योदय राशन कार्डधारक योजना का नियमित लाभ उठाएं। योजना के अन्तर्गत वर्तमान में जनपद टिहरी गढ़वाल में 21 हजार 168 अन्त्योदय कार्ड धारकों में से माह दिसम्बर तक कुल 19 हजार 854 अंत्योदय कार्ड धारकों को नि:शुल्क गैस रिफिल करवाई गई है। उत्तराखंड प्रदेश में समस्त अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन गैस सिलेण्डर रिफिल नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने की योजना प्रारम्भ की गई है। सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि जनपद टिहरी में प्रचलित अंत्योदय राशन कार्ड धारकों की सभी अयल कम्पनियों द्वारा एलपीजी आईडी की मैपिंग भी की जा चुकी है। योजना के अन्तर्गत अंत्योदय राशन कार्डधारकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में चार-चार माहों के अन्तराल पर नि:शुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल उपलब्ध कराया जा जाएगा। गैस सिलेंडर की धनराशि सीधे उपभोक्ता के खाते में डीबीटी के माध्यम से अयल कम्पनी हस्तानान्तरित करेगी। सीडीओ ने अंत्योदय वर्ग को अपना कार्ड बनाकर योजना का लाभ लेने की अपील की। इस मौके पर ब्लक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, नरेंद्रनगर प्रमुख राजेन्द्र भंडारी, जाखणीधार प्रमुख सुनीता देवी, चम्बा प्रमुख शिवानी बिष्ट, जीत राम भट्ट, डीएसओ अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।