जसपुर में 18 दावेदारों के लिए 92 से हुई रायशुमारी

Spread the love

काशीपुर। भाजपा नगर समेत ग्रामीण मंडल अध्यक्षों के चयन को जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारी ने करीब 92 लोगों से रायशुमारी की। अध्यक्ष पद के करीब 18 दावेदारों के लिए सभी ने अपनी-अपनी राय दी। भाजपा के जसपुर नगर, महुआडाबरा और भरतपुर मंडल अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। नये अध्यक्ष का चुनाव होना है। गुरुवार को जसपुर नगर अध्यक्ष पद के लिए बलराम तोमर, धमेंद्र जोशी, राजकुमार, तरूण गहलोत, विनोद प्रजापति, कुलदीप बंसल, महुआडाबरा मंडल के लिए गोतम गिरी, भगवान दास, सुषमा सैनी, सोनिका, योगेश चौहान, ह्दयेश चौहान, वीरेंद्र सैनी तो भरतपुर मंडल के लिए बिरमल सिंह, हरप्रीत हैप्पी, राजकुमार गुंबर, सचिन बाटला, निर्मला साहनी ने विस प्रभारी ओमप्रकाश मद्गनी के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर बायोडाटा दिया। इसके बाद इन पदों पर वर्तमान अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केंद्र के संयोजक, पूर्व विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारियों को क्रमवार बुलाकर रायशुमारी की। जिला महामंत्री ड़ सुदेश ने बताया कि महुआडाबरा से 17, भरतपुर मंडल से 15 तो जसपुर मंडल से 60 लोगों ने अपनी राय दी है। बताया कि नये साल में 15 जनवरी तक प्रदेश पदाधिकारी नगर अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे। यहां पूर्व विधायक ड़शैलेंद्र मोहन सिंघल, कमल चौहान, गुरताज भुल्लर, सुरेंद्र सिंह, खड़क सिंह, मनोज पाल, सरवन सिद्वू, विनीत चौहान, सुधीर विश्नोई, प्राशीष, शीतल जोशी, बिजेंद्र गहलोत, वीरेंद्र सिंह, लवीश अरोरा, अमित नारंग, सुरेंद्र सिंह, आरपी सिंह, अंकुर सक्सेना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *