92 पाउच कच्ची शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
चम्पावत। बनबसा पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान जारी है। एसओ धर्मवीर सोलंकी के नेतृत्व में गठित टीम ने 92 पाउच कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि तस्करी के लिए इस्तेमाल में लाई जा रही बाइक को सीज कर लिया गया है। एसओ ने बताया कि गुरुवार को पुलिस टीम ने हुड्डी नदी के आसपास चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के तहत टीम ने गंभीर चंद्र निवासी खटीमा से 92 पाउच कच्ची शराब के बरामद किए। पुलिस टीम में एसआई अरविंद कुमार, शैलेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, रितेश बोहरा शामिल रहे।