निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का 92 ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे हिमालय अस्पताल जौलीग्रान्ट के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच का आयोजन किया गया। शिविर का 92 मरीजो ने लाभ उठा। इस दौरान चार मरीजो को आपरेशन हेतु जौलीग्रान्ट अस्पताल भेजा गया।
डिफेंस कॉलोनी स्थित रोटरी भवन में शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ हिमालय अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार ने किया। उन्होने कहा कि व्यक्तियों को अपनी आंखो का विशेष ध्यान रखना चाहिये। आजकल खानपान की वजह से आंखो में असर पड़ता है। उन्होने बताया कि हिमालय अस्पताल आंखो से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये हमेशा तत्पर रहता है। क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुए बताया कि नेत्र शिविर हर माह के दूसरे रविवार को लगाया जाता है। इस अवसर पर क्लब की पाक्षिक बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमे साहित्यांचल के संरक्षक चक्रधर शर्मा कमलेश मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर उन्होने रोटरी क्लब के पुराने स्मरण भी सुनाए। इस मौके पर क्ल्ब के सचिव ऋषि ऐरन, नेत्र विशेषज्ञ डा. मनीष मित्तल, रिसीता ,सतीश पाल, दिलबाग सिंह, वाई पी गिलरा, संजीव अग्रवाल ,गोपाल बंसल, विपिन बक्शी ,अशोक कुमार अग्रवाल, सचिन गोयल, डी पी सिंह आदि मौजूद रहे।