संयुक्त संघर्ष समिति ने लोगों के पुर्नवास की मांग की
चम्पावत। संयुक्त संघर्ष समिति ने रेलवे की भूमि से बेघर हुए लोगों के पुर्नवास की मांग उठाई है। इस संबंध में पीड़ितों ने भाजपा जिलाध्यक्ष के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। गुरुवार को दिलदार अली, राजेंद्र रजवार, रईश अहमद आदि लोगों ने भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक से मुलाकात की ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि इस भूमि पर वह पिछले 50 वर्षों से रह रहे हैं। नगर पालिका गृहकर, बिजली बिल, पानी बिली, सीवर बिल आदि का भी वह लोग भुगतान कर रहे हैं। लेकिन बीते दिनों उस भूमि को रेलवे ने अपनी जमीन बताते हुए उन्हें हटा दिया है। कहा कि उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। कहा केंद्र सरकार एक तरफ घर-घर योजना का हवाला दे रही है, तो दूसरी तरफ उन्हें इस प्रकार से सड़क पर धकेल दिया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष पाठक ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिलाधिकारी से बात कर एक कमेटी बनाए जाएगी। यहां मंडल महामंत्री मोहन सिंह, मंडल उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, वकील अंसारी, मोहमद सलीम, राजेश, उसमान, राकेश, रामकिशोर, पार्वती देवी, शहाना, बेबी, गुड़िया, सविता देवी आदि रहे।