टीएचडीसी अलकनंदापुरम में पैथोलजी लैब का खुली
चमोली। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना अलकनंदापुरम स्थित डिस्पेंसरी में स्वाथ्य जांच में सहयोग के लिए पैथोलजी प्रयोगशाला की शुरुआत की गई। पैथोलजी का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (परियोजना) आरएन सिंह द्वारा किया गया। परियोजना प्रभावित, निकटवर्ती ग्रामीणों एवं कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी जांच के लिए यहां से काफी दूर गोपेश्वर जाना पड़ता था। पीपलकोटी डिस्पेंसरी में पैथोलजी की सुविधा शुरू हो जाने से कर्मचारियों और आसपास के ग्रामीणों को सीबीसी, ईएसआर, प्लेटलेट्स, हीमोग्लोबीन, ब्लड शुगर, केएफटी, हर प्रकार के कोलेस्ट्रल, यूरीक एसिड, टाइफइड, खून-पेशाब की जांच अब अलकनंदापुरम में उपलब्ध होगी। पैथोलजी लैब का उद्घाटन करते हुये टीएचडीसी के परियोजना निदेशक आरएन सिंह ने कहा कि परियोजना के निर्माण के साथ-साथ टीएचडीसीआईएल आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्घता और अपना सामाजिक दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही है। परियोजना के निर्माण के साथ-साथ आसपास के लोगों का विकास हमारी प्राथमिकता है। इसके पहले टीएचडीसी प्रशासन द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों एवं परियोजना प्रभावित ग्रामीणों की कोविड-19 से सुरक्षा हेतु बूस्टर डोज भी मुहैया कराई गई है। डिस्पेंसरी में एक महिला एवं एक पुरुष चिकित्साधिकारी सहित कुल सात लोगों की टीम लगातार लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रही है।