यूओयू में अर्थव्यवस्था की चुनौतियों पर हुई चर्चा
हल्द्वानी। यूओयू में प्रबंध अध्ययन एवं वाणिज्य विद्या शाखा की ओर से प्रो़ आरके त्रिपाठी स्मृति व्याख्यान व अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और संभावनाओं पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इसमें प्रो़ आरसी मिश्र ने वैश्विक अर्थव्यवस्था, यूक्रेन युद्घ से उत्पन्न स्थितियों, आपूर्ति शृंखलाओं में हुए व्यवधान, विकास दरों में कमी, बढ़ती मुद्रा स्फीति आदि की स्थिति के माध्यम से भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति को बताया। कुमाऊं विवि नैनीताल के प्रबंध अध्ययन विभाग के प्रो़ अमित जोशी ने विकास की वैकल्पिक आवधारणा प्रस्तुत की। यूओयू के कुलपति प्रो़ ओपीएस नेगी ने कहा कि वर्तमान समय में अर्थव्यवस्था विषय सबसे महत्वपूर्ण है। सभी को इस पर गंभीर चिंतन करने की जरूरत है। गोरखपुर विवि के प्रो़ एचएस बाजपेयी ने कहा कि उच्च शिक्षा में ढांचागत समस्याएं हैं, जिनकी ओर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। संगोष्ठी में प्रो़ आरके त्रिपाठी को श्रद्घांजलि भी दी गई। साथ ही 28 शोधपत्र भी प्रस्तुत किए गए। यहां प्रो़ात्विक दुबे, प्रो़ दीप चंद्रा, प्रो़ पुष्कर दुबे, ड़ भानू जोशी, ड. गगन सिंह, ड़ मंजरी अग्रवाल, ड़ सुमित प्रसाद, सुनील कुमार, सोमेश पाठक, ड़ अखिलेश सिंह, ड़ आशीष टम्टा, ड़ नीरज जोशी, ड़ प्रभाकर पुरोहित, प्रिया बोरा, उदित पांडे, दिव्या शुक्ला आदि मौजूद रहे।