महंगाई व बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
पिथौरागढ़। रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने कहा देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है, जिसके पीटे भाजपा सरकार जिम्मेदार है। बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्टे दिनों की बात कर रहे हैं। सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा के नेतृत्व में नगर के थल स्टेशन में एकत्र हुए और प्रदर्शन करते हुए सरकार का पुतला जलाया। मेहरा ने कहा देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। रसोई गैस की कीमत आसमान टू रही है, जिससे आम लोगों के लिए सिलेंडर भराना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके पीएम मोदी उज्ज्वला योजना को सफल बता रहे हैं। निर्धन परिवारों को मुफ्त में कनेक्शन तो बांट दिए। लेकिन एक हजार में यह परिवार सिलेंडर कैसे भरेगा पीएम मोदी यह भूल गए। कांग्रेस ब्लक अध्यक्ष राजेंद्र बोरा ने कहा 18 माह में 13 बार रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर भाजपा सरकार ने देश के लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है। सरकार देश के लोगों में दिन-पर-दिन महंगाई का बोझ डालकर उन्हें कर्ज में डुबाने की कोशिश कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा मोदी के अच्टे दिनों की बात महज चुनावी जुमला है। अब देश के लोग उनकी जुमलेबाजी को समझ चुके हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा जल्द महंगाई पर लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस देश के लोगों के साथ सड़कों पर उतरेगी।