उत्तराखंड

रुद्रप्रयाग के चार छात्रों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग के चार छात्रों ने प्रदेश स्तरीय स्कूली शरदकालीन खेल कूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जनपद के खेल जगत में खुशी है। रुद्रप्रयाग के जिला क्रीड़ा समन्वयक प्रेम सिंह नेगी एवं ब्लक क्रीड़ा समन्वयक शिव सिंह नेगी ने बताया कि अल्मोड़ा में चल रही राज्य स्तरीय स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कलेज अगस्त्यमुनि की छात्रा अहिंसा रौतेला ने एकल व व्यक्तिगत वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर रिकर्ड बनाया है। इसके साथ ही उसे प्लेयर अफ दि टूर्नामेंट भी घोषित किया गया। यह जनपद रुद्रप्रयाग के लिए पहला अवसर है कि किसी खिलाड़ी ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में दो गोल्ड के साथ प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने का गौरव मिला हो। वहीं राबाइंका अगस्त्यमुनि की छात्रा ईशु ने भी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अर्हता हासिल की है। नैनीताल में सम्पन्न हुई बालक वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता में अगस्त्य पब्लिक इण्टरमीडिएट कालेज गंगानगर, अगस्त्यमुनि के छात्र रिजवान ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए टिकट कटा लिया है। वहीं राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भी जनपद की खिलाड़ी पूनम (राइका चमकोट) ने भी ब्रान्ज मेडल जीतकर जनपद का गौरव बढ़ाया है। उसका भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह चौहान ने बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस में जनपद के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बताया कि अभी राज्य स्तर पर इण्डोर गेम्स की ही प्रतियोगिताएं संपंन हुई हैं। उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि आउटडोर प्रतियोगिताओं में जनपद के खिलाड़ी इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कहा कि अभी तक जनपद केवल बोर्ड परीक्षाओं में ही टप करने के लिए जाना जाता था, मगर अब जनपद के सभी व्यायाम शिक्षकों के बेहतर प्रयास से जनपद खेल में भी प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करेगा। वहीं खिलाड़ियों के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन्त तिवारी, नपं अगस्त्यमुनि की अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, जिला शिक्षा अधिकारी (प्राशि) नागेन्द्र बर्त्वाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी वाईएस रावत, जिला क्रीड़ाधिकारी महेशी आर्य, बैडमिन्टन एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय जग्गी, भानुप्रताप रावत, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, खेल प्रशिक्षक नागेन्द्र कण्डारी, अरविन्द चौहान, आलोक नेगी, मनमोहन गुसाईं, क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी सहित कई खेल प्रेमियों एवं जनपद के सभी व्यायाम शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!