उत्तराखंड

बारिश से जिले में 9 सड़कें बंद

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

देहरादून। बारिश के कारण ग्रामीण सड़कों के बाधित होने का सिलसिला जारी है। सोमवार रात हुई बारिश से हुए भूस्खलन से 9 सड़कें बंद हो गईं। इसमें एक राज्य मार्ग भी शामिल हैं। जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार लांघा मटोगी से बिन्हार, मोलधार-सेरकी-सिल्ला, बेहमू मोटर, कालसी-चकराता, हईया-अलसी, काहा-नेहरा-पुनाह, पाडूलानी-माल्था, गडुल-सकरौल मोटर मार्ग मलबा आने से बंद है। सभी सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!