महिला ने लगाए बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप
रुद्रपुर। एक बैंक के मैनेजर और उसकी नौकरानी के बीच हुए विवाद के मामले में अब नौकरानी ने बैंक मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पूर्व बैंक मैनेजर ने प्रेस वार्ता कर महिला को गलत बताते हुए उस पर कई संगीन आरोप लगाए थे। मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए महिला ने बैंक प्रबंधक के सभी आरोपों को गलत बताया। उसका कहना था कि बैंक प्रबंधक ने हनीट्रेप का आरोप लगाकर उसे और उसके परिवार को बदनाम किया है। उसका विवाह 26 जून 2020 को बैंक प्रबंधक के साथ हुआ था। बैंक प्रबंधक ने उससे झूठ बोलकर विवाह किया। उसे विवाह के बाद इसकी जानकारी मिली। उसने बैंक मैनेजर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया जो आज भी कोर्ट में विचाराधीन है। बैंक मैनेजर ने उसके खिलाफ तलाक का मुकदमा दर्ज किया था जो अब निरस्त हो चुका है। महिला का कहना है कि बैंक मैनेजर के बयानों से उसकी छवि खराब हुई है और इसके लिए वह कोर्ट की शरण में भी जाएगी। उसने पुलिस अधिकारियों से भी इस संबंध में स्पष्ट जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। महिला का कहना है कि उसके पास विवाह के सभी साक्ष्य मौजूद हैं। और उसने किसी भी तरह से बैंक मैनेजर को हनी ट्रैप में नहीं फंसाया। खुद का बचाव करने और उसे झूठे आरोप में फंसाने के लिए बैंक मैनेजर उस पर गलत आरोप लगाकर उसे बदनाम कर रहा है।