मुक्तिधाम में किया पौधा रोपण
रोटरी क्लब की ओर से चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: रोटरी क्लब कोटद्वार की ओर से गाड़ीघाट स्थित मुक्ति धाम में पौध रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्यों ने आमजन से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की।
बुधवार को आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में अशोका, नीम, चम्पा, जाखड़ सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने आमजन से भी पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने की अपील की। कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसलिए हमें एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना होगा। इस मौके पर सचिव ऋषि ऐरन, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, वाटर कन्सरवैक्शन के निदेशक विपिन बक्शी , गोपाल बंसल, संयोजक अमित अग्रवाल, अनीत चावला, मुक्ति धाम के अध्यक्ष दीनानाथ भाटिया, सचिव टीआर पांथरी, लाजपत राय भाटिया आदि मौजूद रहे।