ग्रामीण डाक सेवकों ने की हड़ताल
चमोली। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों ने एक दिवसीय हड़ताल की। मौके पर डाक सेवकों ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर के प्रधान डाकघर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। शुक्रवार को गोपेश्वर प्रधान डाक घर परिसर में डाक सेवक संघ के जिलाध्यक्ष पीएच जसवाल, महासचिव एसएस महादेव्या के नेतृत्व में ग्रामीण डाक सेवकों ने डाक सेवाओं का निजीकरण बंद करने की मांग की है। समूह बीमा की राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने की मांग भी उठाई है। साथ ही सेवानिवृत्ति की टुट्टी पर नकदीकरण, 180 दिनों तक संचय की सुविधा के साथ प्रति वर्ष 30 दिनों का अवकाश देने की मांग भी उठाई है। पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो 25 अगस्त को प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा।