दस सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण डाक सेवकों ने दिया धरना
नई टिहरी अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ डाक मंडल से जुड़े टिहरी और उत्तरकाशी जिले के ग्रामीण डाक सेवकों ने दस सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। उन्होंने सरकार से शीघ्र लंबित दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग की। शुक्रवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ टिहरी और उत्तकाशी के डाक सेवकों ने मंडलीय अध्यक्ष राजपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में नई टिहरी के मुख्य डाकघर परिसर में धरना दिया। संगठन के मंडलीय अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से दस सूत्रीय मांगों के निस्तारण की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई उचित कार्यवाहीं नहीं हो पा रही है। कहा केंद्रीय संगठन के आहवान पर ग्रामीण डाक सेवक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मांगों के निस्तारण की मांग की। बताया मांगों में डाक सेवाओं का निजीकरण बंद करने, ग्रेच्युटी की राशि बहाली करने, जीडीएस को चिकित्सा सुविधा देने, समूह बीमा राशि बढ़कर पांच लाख रुपये करने सहित दस सूत्रीय मांगें शामिल हैं। कहा जल्द मांगों का निस्तारण नहीं होता है, तो केंद्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर आंदोलन को और तेज कर दिया जाऐगा। धरना-प्रदर्शन करने वालों में मंडलीय सचिव अकबर पुंडीर, मुन्नी देवी, धर्म सिंह भंडारी, नगेन्द्र राणा, गुडवीर सिंह, विरेंद्रपाल, सोहन पंवार राम किशोर बिष्ट, सुरेंद्र सिंह पंवार, विनय लक्ष्मी रजवार, सत्ये सिंह भंडारी आदि मौजूद थे।