द्वारीखाल की बीडीसी बैठक 30 को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकासखंड द्वारीखाल की बीडीसी बैठक आगामी 30 जुलाई,2022 को विकासखंड सभागार में प्रमुख क्षेत्र पंचायत की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। प्रमुख क्षेत्र पंचायत महेंद्र राणा ने समस्त अधिकारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा प्रधानगणों को उक्त बैठक में प्रतिभाग करने को कहा। उन्होंने कहा कि बैठक में समाज कल्याण, ग्रामीण निर्माण, विद्युत, शिक्षा, पशुपालन, महिला कल्याण, बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, ग्राम्य विकास, राजस्व, परिवहन, जल संस्थान सहित अन्य विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यो पर चर्चा की जाएगी।