किसानों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
चम्पावत। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष मदन पुजारी ने सरकार से सूखे और लंपी वायरस से हुए नुकसान पर मुआवजे की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी न सुनी तो चम्पावत के सभी किसान उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष पुजारी ने कहा कि बीते चार-पांच महीनों से बारिश न होने के कारण चम्पावत जिले के किसानों की कमर टूट चुकी है। कहा कि पहाड़ का किसान बारिश पर निर्भर है, लेकिन बारिश न होने के कारण उनकी सारी फसलें चौपट हो गई हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते साल लंपी वायरस के कारण किसानों की सैकड़ों गाय और बैल मर गए। जिसमें किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जिलाध्यक्ष पुजारी ने कहा कि सरकार को उनकी ओर ध्यान देना चाहिए।