स्टफ नर्सों की हड़ताल से पाटी में प्रसव सेवा बाधित
चम्पावत। पाटी ब्लक के 80 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में स्टाफ नर्सों के हड़ताल में जाने से प्रसव सेवा पूर्ण रूप से बाधित हो गई है। इससे गर्भवती महिलाओं को अब प्रसव के लिए 30 किमी का उल्टा फेरा लगाना पड़ रहा है। शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी स्टफ नर्सों की हड़ताल होने से पाटी अस्पताल में प्रसव नहीं हो पा रहे हैं। तीन दिन से चार से पांच गर्भवती महिलाओं को 30 किमी दूर लोहाघाट जाकर प्रसव कराने को मजबूर होना पड़ा। शनिवार को भी चौड़ागूठ से आई गर्भवती महिला को लोहाघाट अस्पताल जाकर प्रसव कराना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक पाटी अस्पताल में एक माह में 35 से 40 प्रसव होते हैं। लेकिन नर्सों की हड़ताल से प्रसव सेवा बाधित हो गई है। इससे गर्भवती महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उधर हड़ताल में गईं संविदा स्टाफ नर्सों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वो हड़ताल जारी रखेंगी। यहां पूजा धानिक, पूजा खड़ायत, पूजा गोस्वामी, प्रेरणा गोस्वामी, नेहा थापा आदि रहे।