प्रतियोगिता में कांडाखाल संकुल रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकास खंड जयहरीखाल के राजकीय इंटर कालेज कांडाखाल में मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत संकुल स्तरीय 8 से 14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए दक्षता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का आरंभ प्रधानाचार्य मनदीप सिंह रावत ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। इससे उनका सर्वागींण विकास होता है। खेल व्यक्तित्व के विकास के लिए आवश्यक हैं। इसलिए सभी बच्चों को खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित 8 से 9 आयु वर्ग में कांडाखाल संकुल के आदित्य और कफल्डी संकुल की स्वाति पहले स्थान पर रहे। 9 से 10 आयु वर्ग में संकुल कांडाखाल के रोहित व प्रिया पहले स्थान पर रहे। 10 से 11 आयु वर्ग में कांडाखाल संकुल के अभिजीत, 11 से 12 आयु वर्ग में संकुल कांडाखाल के ही विकास व प्रिया, 12 से 13 आयु वर्ग में कांडाखाल संकुल के आदित्य नेगी व स्मिता और 13 से 14 आयु वर्ग में कांडाखाल संकुल के ही प्रियांशी और मनजीत ने पहला स्थान प्राप्त किया।