सड़क को लेकर सातवें दिन भी क्रमिक अनशन जारी
अल्मोड़ा। मासी-परथोला सड़क के आधे अधूरे कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग को लेकर सातवें दिन भी ग्रामीणों का क्रमिक अनशन गुरुवार को जारी रहा। क्रमिक अनशन स्थल पर ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलन स्थल पर हुई बैठक में संघर्ष समिति ने निर्णय लिया कि 15 अगस्त तक यदि सड़क का कार्य शुरू नहीं होता है तो 16 अगस्त से आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। एक दिवसीय चक्का जाम भी किया जाएगा। क्रमिक अनशन के सातवें दिन धन सिंह बंगारी, आनंद सिंह, महेश जुयाल बैठे। आंदोलन स्थल भूमिया मंदिर तिराए पर आंदोलनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ की। आंदोलन स्थल पर हुई सभा में समिति के अध्यक्ष सीताराम जुयाल, शिवदत्त, पुष्पा देवी, चना देवी ,चंदन सिंह, बची राम ,भगवत सिंह रावत ,दयासागर ,भोला दत्त, प्रेम बल्लभ ,भावना जुयाल रहे।