डीडीए की कार्रवाई से कांग्रेसी नाराज, धरने की चेतावनी
रुद्रपुर। जिला विकास प्राधिकरण की नई और पुरानी कलोनियों में सील करने की कार्रवाई से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। प्रभारी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इस कार्रवाई को लेकर पीड़ितों के साथ धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि इसको लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भी भेजा जाएगा। बुधवार को जारी एक बयान में प्रभारी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पिछले कई दिनों से जिला विकास प्राधिकरण नई कलोनियों के साथ ही वर्ष पुरानी कलोनियों में कार्रवाई कर सील कर रहा है। इसके अलावा 20 वर्ष से रह रहे लोगों को नोटिस थमाये जा रहे हैं। इतना ही नहीं उनका काम बंद कर उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पहले ही महंगाई की मार झेल रहा है। किसी तरह पैसा जोड़कर मकान का निर्माण कार्य करा रहा है, लेकिन प्राधिकरण की इस कार्रवाई से उनके सपने चकनाचूर हो रहे हैं। कांग्रेस किसी भी कीमत में इस कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं करेगी।