जूनियर रेडक्रॉस समिति के छात्रों ने रोपे फलदार पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा पौड़ी की पहल पर गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत की जूनियर रेडक्रॉस समिति द्वारा विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर फलदार प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
विद्यालय के गणित प्रवक्ता एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य पुष्कर सिंह नेगी के मार्गदर्शन में जूनियर रेडक्रॉस समिति के छात्रों ने कोरोना महामारी के कारण पिछले पांच माह से बंद पड़े विद्यालय में उगी बरसाती घास व झाड़ियां काटकर साफ-सफाई की। साथ ही हरेला पर्व के उपलक्ष में आडू, अमरूद, माल्टा, अखरोट आदि प्रजाति के फलदार प्रजाति के पौधे रोपे। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य पुष्कर सिंह नेगी ने कहा कि पीड़ित और जरूरतमंद लोगों कीमदद करना ही रेडक्रॉस सोसाइटी का मूल मंत्र है। कोरोना महामारी के संकट काल में हमें जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करना है। भारत सरकार की कोविड-19 के मानकों का पालन करते हुए हम सभी को मिलकर इस महामारी का मुकाबला करना है। स्वच्छता एवं पौध रोपण कार्यक्रम में रोबिन रमोला, सोहन नेगी, अंकित कुमार, नीरज सिंह, सचिन, शुभम रावत, शिवम नेगी, सोनू रमोला, प्रफुल्ल राणा, रौनक, रोहित, मोहित ने सहयोग किया।