वासुदेव कंडारी जिलाध्यक्ष और दिनेश पंवार महामंत्री बने
श्रीनगर गढ़वाल : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड ने वासुदेव कंडारी और दिनेश पंवार को पुन: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर का जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री मनोनीत किया है। इस मौके पर व्यापारियों ने खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी और महामंत्री दिनेश पंवार ने कहा कि वह व्यापारियों के हित के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। खुशी जताने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष रामानंद भट्ट, जयदेव सडाना, सुजीत अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, खिलेंद्र चौधरी, बृजेश भट्ट, ओमप्रकाश गोदियाल, आनंद भंडारी, जगदीप रावत, अजब सिंह रावत, असलम अहमद, श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, अमित बिष्ट, सुमन जोशी, डांग व्यापार सभा के अध्यक्ष सौरभ पांडेय, श्रीकोट व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल, त्रिभुवन राणा, कीर्तिनगर व्यापार सभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बधानी, प्रियंका भट्ट आदि शामिल रहे। (एजेंसी)