बेरीनाग में शुरू हुई बूबू हिमालय फिल्म की शूटिंग
पिथौरागढ़। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता विनोद कापड़ी की नई हिंदी फिल्म बूबू हिमालय की शूटिंग बेरीनाग में शुरू हो गई है। जनपद के विभिन्न हिस्सों में पूरी फिल्म की शूटिंग होगी। अगले डेढ़ माह में फिल्म तैयार होगी। लड्डू गोपाल वेंचर्स और भागीरथी फिल्म्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म मुनस्यारी के 80 वर्षीय बुजुर्ग दंपति की सच्ची कहानी पर बनाई जा रही है। मुनस्यारी के बुजुर्ग दंपति के जीवन पर आधारित फिल्म बूबू हिमालय की शूटिंग बेरीनाग में शुरू हो गई है। फिल्म के सहायक निर्देशक दिव्यांशु राठौर ने बताया पूरी फिल्म पहाड़ के असली गांवों में फिल्माई जाएगी। इसके लिए कहीं भी सेट नहीं लगाया जाएगा। कहा यह फिल्म उत्तराखंड में हो रहे पलायन पर आधारित है। निर्देशक विनोद कापड़ी ने आमा-बुबू के इस मुख्य किरदार के लिए बेरीनाग के उखाड़ा गांव के 78 वर्षीय पदम सिंह और गढ़तिर की 68 वर्षीय हीरा देवी का चयन किया है। बलीवुड के एक्टिंग कोच अनूप त्रिवेदी ने दोनों को एक्टिंग के गुर सिखाए हैं।