बदरीनाथ मार्ग पर बारिश से सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त
ऋषिकेश। ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी के पास बारिश से सड़क का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है। सड़क टूटने से मार्ग पर वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। यहां पर सड़क दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। एनएच श्रीनगर डिवीजन ने सड़क को बनाने के लिए 20 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा है। चार दिन पूर्व शुक्रवार और शनिवार को मूसलाधार बारिश से गढ़वाल क्षेत्र की कई सड़कें टूट गई हैं।ाषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर तपोवन से आगे ब्रह्मपुरी के पास बारिश से सड़क का एक हिस्सा भी टूट गया है। करीब 15 मीटर सड़क टूटने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कत हो रही है। एक साथ दोनों छोर से वाहनों के आवागमन में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी सड़क की हालत खराब हो गई है। समाजिक कार्यकर्ता सत्यपाल सिंह राणा ने लोनिवि से सड़क को शीघ्र बनाने की मांग की है। उधर, एनएच श्रीनगर डिवीजन के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि बारिश के कारण सड़क टूटने से दिक्कत आ रही है। जहां पर सड़क का हिस्सा ध्वस्त हुआ है, वहां पर बैरियर लगाया है, ताकि कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने बताया की सड़क को जल्द फिर से बनाने के लिए एचएच ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 20 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए भेजा गया है। जल्द सड़क को बना दिया जायेगा।