हरिद्वार व देहरादून ने 3758 युवाओं ने लगाई दौड़
कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली का दसवां दिन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में आयोजित अग्निवीर भर्ती के दसवें दिन हरिद्वार व देहरादून जिले के 3758 युवाओं ने प्रतिभाग किया। भर्ती के लिए दोनों जिलों के 5708 युवाओं ने पंजीकरण करवाया था।
रविवार को देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश तहसील व हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील की भर्ती आयोजित की गई। रात दो बजे से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो गई थी। काशीरामपुर तल्ला में बनाए गए प्रवेश द्वार पर युवाओं के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। वहीं, भर्ती के मैदान में 1600 मीटर दौड़ के दूसरे चक्कर में ही अधिकांश युवा बाहर हो गए। निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवाओं ने आगे की प्रक्रिया में भाग लिया। मालूम हो कि एआरओ लैंसडौन के अंतर्गत सात जिले में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। वहीं, भर्ती रैली के 11 वें दिन सोमवार को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर व भगवानपुर तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।