लोहाघाट से देवीधुरा-हल्द्वानी बस सेवा शुरू
चम्पावत। कोरोना माहामारी के चलते लंबे समय बाद उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के लोहाघाट डिपो ने देवीधुरा-हल्द्वानी के लिए भी बस सेवा शुरू कर दी है। पहले दिन रोडवेज को एक भी यात्री नहीं मिल सका। रोडवेज प्रभारी पूरन राम ने बताया कि हल्द्वानी और नैनीताल के लिए टनकपुर के रास्ते तो उनकी सेवा पूर्व में जारी हो गई थी। देवीधुरा-हल्द्वानी की बस सेवा भी सोमवार से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में पहले दिन कोई यात्री बस में सफर नहीं कर पाया। बताया कि बस सेवा लगातार जारी रहेगी।