अग्निवीर भर्ती का अंतिम दिन: 2915 युवाओं ने लगाई दौड़
30 व 31 दो दिन रिजर्व डे पर युवाओं का किया जाएगा मेडिकल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार के विक्टोरिया क्रास गबर सिंह कैंप में आयोजित अग्निवीर भर्ती का सोमवार को समापन हो गया है। अंतिम दिन हरिद्वार जिले की तीन तहसीलों के 2915 युवाओं ने प्रतिभाग किया। भर्ती के लिए जिले के 4458 युवाओं ने अपना पंजीकण करवाया था। वहीं, सेना की ओर से 30 व 31 अप्रैल का दिन रिजर्व रखा गया है।
सोमवार को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर व भगवानपुर तहसील के युवाओं ने प्रतिभाग किया। रात एक बजे से ही युवा भर्ती स्थल के समीप काशीरामपुर तल्ला में जुटने शुरू हो गए थे। एक घंटे बाद करीब दो बजे सेना की ओर से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। प्रवेश द्वार पर युवाओं के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच कर उन्हें भर्ती मैदान में एंट्री दी गई। अधिकांश युवा निर्धारित समय पर दौड़ को पूरा नहीं कर पाए। जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा। मालूम हो कि एआरओ लैंसडौन के अंतर्गत सात जिले में कुल 63,360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है। भर्ती प्रक्रिया में मडिकल जांच व अन्य कार्यों के लिए 30 व 31 अगस्त की तिथि रिजर्व रखी गई है।