यात्रा मार्ग में संचालित पेट्रोल पंपों पर रखा जाए पर्याप्त स्टक: डीएम
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा में आ रही तेजी को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी व्यवस्थाएं बहाल करने के लिए तैयारियों एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अफसरों की बैठक ली। जिलाधिकारी ने पूर्व में ही यात्रा मार्ग में संचालित हो रहे पेट्रोल पंपों में पर्याप्त डीजल एवं पेट्रोल स्टक रखने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि तिलवाड़ा में संचालित हो रहे पेट्रोल पंप पर मिलावट की जा रही है जिसकी स्थलीय निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिए गए। जिलाधिकारी के निर्देशों पर जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल द्वारा तिलवाड़ा पेट्रोल पंप का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पंप पर उपलब्ध डीजल एवं पेट्रोल के स्टक, गुणवत्ता एवं माप की जांच की गई जो सही पाई गई। उन्होंने पंप प्रोपराइटर को यात्रा सीजन को देखते हुए पर्याप्त स्टक रखने के साथ ही शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसे आम जनमानस व तीर्थयात्रियों के लिए खुला रखने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बाट माप निरीक्षक जगदीश सिंह, पूर्ति निरीक्षक पंकज काला मौजूद थे।