जन कल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं के लिए 4.78 करोड़ की धनराशि अवमुक्त
बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने जिला योजना के तहत 2020-21 में जन कल्याणकारी व रोजगारपरक योजनाओं के लिए चार करोड़ 78 लाख 59 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने को कहा। अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए। जिला योजना के तहत जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को 95 लाख, उद्यान के लिए 1.24 करोड़, भेषज के लिए 9.81 लाख, पशुपालन को 2 करोड़ 20 लाख 77 हजार, मत्स्य को 15 लाख और रेशम विभाग को 14 लाख की धनराशि अवमुक्त की। उन्होंने बताया कि विभागों को जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के लिए संबंधित विभागों का शत प्रतिशत धनराशि उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने विभागों से अपने अधीन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने औ योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने कोरोना के कारण घर लौटे प्रवासियों को प्राथमिकता देकर रोजगार के लिए प्रेरित करने और योजनाओं का लाभ दिलाने को कहा। उन्होंने रोजगार के लिए प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्राप्त आवेदनों पर सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करने और बेरोजगारों की आर्थिकी मजबूत करने के लिए प्रयास करने को भी कहा।