बिग ब्रेकिंग

कोटद्वार के बदरीनाथ मार्ग, बालाजी मंदिर मार्ग, ग्रास्टनगंज, आमपड़ाव व काशीरामपुर तल्ला में कोरोना ने पसारे पैर

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

कोटद्वार तहसील क्षेत्र में एक साथ मिले 10 कोरोना के नये मरीज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना ने अब कोटद्वार की गली, मोहल्लों में दस्तक देनी शुरू कर दी है। कोरोना ने अब तक बाकी बचे कोटद्वार के अन्य क्षेत्रों में दस्तक दे दी है। नगर निगम क्षेत्र में मंगलवार को मिले आठ नये मामलों में बदरीनाथ मार्ग, ग्रास्टनगंज, आमपड़ाव, काशीरामपुर तल्ला व बालाजी मंदिर मार्ग में दस्तक देते हुए पांच महिलाओं सहित आठ लोगों में कोरोना वायरस की पाया गया है। इसके अलावा तहसील क्षेत्र के दुगड्डा और कालागढ़ में भी एक महिला और पुरूष में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोटद्वार तहसील क्षेत्र में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या से जहां लोग दहशत में है वहीं स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है।
कोटद्वार में मंगलवार को कोरोना के एक साथ 10 नये मामले आये है। कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में रहने वाली छ: महिलाओं सहित 10 लोगों में कोरोना वायरस कोविड-19 की पुष्टि हुई है। जिससे जनपद में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 416 हो गई है। जिसमें से 89 ऐक्टिव केस है। जबकि 321 इलाज कराने के बाद स्वस्थ्य हो गये है। इस दौरान कोरोना से पांच लोग अपनी जान गंवा बैठे है। जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार आमपड़ाव निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, बदरीनाथ मार्र्ग निवासी 60 वर्षीय महिला, 24 वर्षीय महिला, 52 वर्षीय महिला, बालाजी मंदिर मार्ग निवासी 22 वर्षीय युवती, ग्रास्टनगंज निवासी 30 वर्षीय महिला, काशीरामपुर तल्ला निवासी 20 वर्षीय युवक, 45 वर्षीय महिला, दुगड्डा निवासी 46 वर्षीय पुरूष और कालागढ़ निवासी 55 वर्षीय महिला की रिपोर्ट सोमवार को आ गई है। उक्त सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह लोग कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आये थे। विगत 20 अगस्त को इनके सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिये थे। दुगड्डा और कालागढ़ निवासी व्यक्त और महिला को कोविड केयर सेंटर कौड़िया में आइसोलेट किया गया है। जबकि आमपड़ाव, बदरीनाथ मार्ग, ग्रास्टनगंज, काशीरामपुर तल्ला और बालाजी मंदिर मार्ग निवासी महिला को राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में आइसोलेट किया गया है।

पौड़ी जिले में 115 रोगी आइसोलेशन में भर्ती, 95 बेस कोटद्वार में
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 21398 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमें से 18439 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव, 2544 की लम्बित है। जबकि 416 एक्टिव केस में से 321 ठीक हुए है। जिले में अब तक 5 लोगों की मृत्यु कोरोना वायरस से हुई है। जनपद में वर्तमान में 89 एक्टिव केस है।
जिला पौड़ी गढ़वाल के कोरोना रोकथाम वार रूम की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 115 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमें 12 बेस हॉस्पिटल श्रीनगर, 95 बेस हॉस्पिटल कोटद्वार तथा 8 सीएचसी कलालघाटी में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 63 लोग हैं, जिनमें 19 नर्सिंग कॉलेज डोबश्रीकोट, 25 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 3 कोविड केयर कौड़िया कैम्प में, 30 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में तथा 2 डीसीसीसी सतपुली में है। जनपद में 19 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 2 जीएमवीएन पौड़ी, 14 जूनियर हाईस्कूल ग्रास्टनगंज में तथा 3 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। आइसोलेशन से भर्ती 390 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव तथा 59 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 20195 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 17320 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 2544 लोगों की रिपोर्ट लंबित है। अब तक 331लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें 2 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के है। जनपद में 2657 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!