जीआईसी मडलक में शिक्षकों की नियक्ति की मांग उठाई
चम्पावत। नेपाल सीमा से लगे जीआईसी मडलक में पीटीए का गठन किया गया। बैठक में स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को न भरने पर अभिभावकों ने गहरी नाराजगी जताई। जल्द शिक्षकों के रिक्त पदों को न भरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पीटीए अध्यक्ष राजपाल सामंत की अध्यक्षता और प्रधानाचार्य श्रवण सिंह कंबोज के संचालन में आयोजित बैठक में अभिभावकों ने विद्यालय की समस्याओं पर अपने विचार रखे। अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में लंबे समय से स्थाई प्रधानाचार्य का पद रिक्त हैं। साथ ही एलटी और प्रवक्ताओं के कई पद रिक्त होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। कहा कि विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तैनात नहीं है। वहीं छात्र-छात्राएं विद्यालय के जर्जर भवन में अध्ययन करने को मजबूर हैं। अभिभावकों ने जर्जर पुराने भवन को ध्वस्त कर नए विद्यालय भवन बनाने की मांग की। इस दौरान सर्व सम्मति से लगतार दूसरी बार राजपाल सामंत को पीटीए अध्यक्ष चुना गया। जबकि प्रधानाचार्य पदेन सचिव, प्रेम सिंह उपाध्यक्ष चुने गए। एसएमसी के लिए ललित पंत को अध्यक्ष, भैरव दत्त उपाध्यक्ष, मंजू देवी महिला उपाध्यक्ष चुनी गई। बैठक में नरेश पंत, हरी सिंह, बद्री सिंह, रघुवर सिंह, हीरा देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।