थमेगी बगावत! अध्यक्ष पद पर चुनाव से पहले कांग्रेस का पार्टी जोड़ो प्रयास
नई दिल्ली। एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो की यात्रा पर निकले हैं तो वहीं पार्टी के अंदरूनी टूट-फूट को जोड़ने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। इसके तहत शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी सांसदों शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खलीक को पत्र लिखकर बताया कि ष्हम पीसीसी के उन सभी डेलीगेट्स को क्यूआर कोड-आधारित आईडी कार्ड जारी कर रहे हैं जिनके पास कांग्रेस समितियां हैं।ष् उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह क्यू आर कोड जारी करने की प्रक्रिया पहली बार लाई जा रही है। दरअसल, पार्टी के सांसदों शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम समेत पांच सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में पारदर्शिता पर सवाल उठाए थे।
शनिवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने पार्टी सांसदों शशि थरूर, मनीष तिवारी, कार्ति चिदंबरम, प्रद्युत बोरदोलोई और अब्दुल खलीक को पत्र लिखकर बताया कि ष्हम उन सभी डेलीगेट्स को क्यूआर कोड-आधारित आईडी कार्ड जारी कर रहे हैं जिनके पास कांग्रेस समितियां हैं।ष् उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह क्यू आर कोड जारी करने की प्रक्रिया पहली बार लाई जा रही है।
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से एक दिन पहले इन सांसदों ने मिस्त्री को पत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट की सूची सार्वजनिक करने की मांग की थी। जिस पर मिस्त्री ने जवाब भेजा है। हालांकि पहले भी थरूर समेत कई नेता इस तरह की मांग कर चुके हैं लेकिन उस वक्त मिस्त्री ने यह कहकर मांग को ठुकरा दिया था कि चुनाव में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है लेकिन, इस तरह सूची को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता, इससे इन सूची का दुरपयोग किया जा सकता है।
मिस्त्री को पत्र भेजने और कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव की पारदर्शिता पर सवाल उठाने वाले सांसदों में दो जी-23 ग्रुप मेंबर हैं। शशि थरूर और मनीष तिवारी सोशल मीडिया के जरिए यह आवाज उठा चुके हैं कि पार्टी की वेबसाइट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट की सूची सार्वजनिक की जाए तो इससे अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने वाला नेता इस जानकारी को हासिल कर सकता है और चुनाव में भाग ले सकता है।