प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर लगाई प्रदर्शनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपाईयों ने सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया। इस दौरान शहर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
शनिवार को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के शुरूआती जीवन से लेकर सीएम व प्रधानमंत्री के रूप में किए गए कार्यों को दिखाया गया। प्रदर्शनी में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ कोरिगेट, विक्रांत, चीता, नमामि गंगे, लोकल फार वोकल, भारत की विरासत, मेक इन इंडिया, भ्रष्ट्राचार पर चोट, तिरंगा यात्रा, डिजिटल इंडिया की झलक दिखाई गई। इस मौके पर विधायक राजकुमार पोरी, जिला महामंत्री जगत किशोर बड़थ्वाल, प्रदर्शनी संयोजक दिगंबर सिंह नेगी, धर्मवीर रावत, सुषमा रावत, सुमनलता ध्यानी, राजकुमार रावत, कमलेश पंवार, क्रांति किशोर, राजेंद्र सिंह रावत, संगीता डोभाल, रंजना देवी, संगीता रावत, बृजमोहन, संतोष चंदोला आदि शामिल थे।