कोठार गांव के आपदा प्रभावितों से मिले सीडीओ और एडीएम

Spread the love

नई टिहरी। कीर्तिनगर के आपदा प्रभावित ग्राम कोठार की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेने सीडीओ मनीष कुमार और एडीएम रामजी शरण शर्मा ग्रामीणों के बीच पहुंचे। आपदा कामों की जानकारी लेने के साथ ही ग्रामीणों से बात की। बीती 19 व 20 अगस्त को हुई अतिवृष्टि एवं भूस्खलन से ग्राम कोठार में आपदा से किशोरी लाल एवं सरोजनी देवी पत्नी स्व़ वसुलाल के परिवार काफी प्रभावित हुए थे। सीडीओ ने कोठार पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर उनसे वार्ता की। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावितों से उनकी वर्तमान परिस्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं में तिरपाल, राशन, हाईजीन सामग्री, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, शौचालय व कपड़े की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। आपदा प्रभावितों ने कहा कि जिला प्रशासन ने आपदा की घड़ी में उनकी हरसम्भव मदद की है। भवन क्षति की राहत व अनुदान राशि मिल चुकी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन भी मिल रही है। ग्रामीणों ने विस्थापन एवं स्वरोजगार की मांग की गई। जिस पर एसडीएम ने बताया कि विस्थापन को स्थान चिह्नित करने की कार्यवाही की जा रही है। प्रभावितों ने स्वरोजगार दिलाने की भी मांग की गई। सीडीओ ने कहा कि क्षेत्र के मनरेगा के अन्तर्गत 7 प्रस्ताव धनराशि लागत 22 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं। जिन्हें तुरन्त ही स्वीत किया जायेगा। उन्होंने आपदा प्रभावित परिवारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घर और स्वरोजगार के लिए जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही कर रहा है। स्थलीय निरीक्षण के सीडीओ ने अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्र एवं प्रभावितों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत, तहसीलदार सुनील राज, एबीडीओ जेपी लखेड़ा, ईई जल संस्थान नरेश पाल, प्रधान बलदेव नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *